घर के बाहर बैठे युवक पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

घर के बाहर बैठे युवक पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

  2023-09-18 09:35 pm
<p>भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले के फुलिया कलां में बीती रात घर के बाहर बैठे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फुलिया कलां थाना पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती फुलिया कलां निवासी रामधन (30) पुत्र हरजी राम जाट ने पुलिस को बयान दिया कि 17 सितंबर की रात 9 बजे वह अपने भाई रामराज जाट, सुरेश आचार्य व मुकेश जाट के साथ अपने घर के बाहर बैठा था।</p> <p>इसी दौरान एक ब्रेजा गाड़ी वहां आकर रूकी, ब्रेजा में कल्याण चाड़ा, रामराज चाड़ा, भागचंद चाड़ा व ओमप्रकाश जाट सवार थे। कुछ देर में ही एक स्कोर्पियों भी वहां आई जिसके आगे प्रधान लिखा हुआ था, उसमें सवार धर्मराज चाड़ा, शिवराज जाट, अशोक चाड़ा, भंवरलाल चाड़ा और चार पांच अन्य लोग थे। आरोप है कि इन लोगों ने हम सलाह होकर रामधन पर हॉकी, लकड़ी, सरीये और कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया, इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसे चोटे आई।</p> <p>रामधन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका मुकेश, रामराज व सुरेश ने बीच बचाव किया, मौहल्ले के लोग जमा हो गए। उसकी चीख सुनकर मां रतनी व पत्नी रिंकू भी आ गई। जिन्होंने बीच बचाव किया तो उनके साथ ही आरोपयिों ने धक्का मुक्की व गाली गलोच की। उसे मरा समझकर आरोपी भाग गए। उसके बाद घायल रामधन को परिजन पहले शाहपुरा व बाद में भीलवाड़ा के एमजीएच ले गए जहां उसे भर्ती कर लिया। रामधन के बयान पुलिस ने अपराध धारा 143, 451, 341, 307, 323, 504 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जिसकी जांच थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल स्वयं कर रहे हैं।&nbsp;</p>
news news news news news news news news