भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर क्षेत्र के बजरी लीज धारक की सात सदस्यीय टीम पर चौहानों का खेड़ा के पास करीब दो दर्जन लोगों ने रास्ता रोकने के बाद बोलेरो के शीशे तोड़ दिये और टीम पर हमला कर दिया। एक कर्मचारी का मोबाइल भी आरोपितो ने पत्थर से फोड़ दिया। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने रायपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि पाटिया का खेडा निवासी कन्हैया लाल पुत्र भंवर लाल सेन ने पुलिस थाने में चेनसिंह पुत्र रेवत सिंह राजपुत, किशन सिंह पुत्र भोपसिंह राजपुत, श्रवण सिंह राजपुत, किशन सिंह राजपुत निवासी चौहानो का खेडा (आशाहोली)और 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी।
परिवादी सेन ने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम रायपुर क्षेत्र कि बजरी खनन लीज अभिषेक चौधरी के नाम से स्वीकृत है । इस लीज का परिवादी दल सदस्य है। सुबह परिवादी व गश्ती दल के साथ सदस्य आशाहोली से गश्त कर रायपुर की तरफ जा रहे थे, तभी चौहानों का खेड़ा के पास आरोपितों ने रास्ता रोक दिया और गाली-गलौच कर पत्थरों से बोलेरो पर हमला कर दिया। इससे साइड ग्लास का शीशा और विंडो ग्लास भी टुट गया। परिवादी सैन को जबरन गाडी से खींच कर नीचे उतार दिया और उसे आरोपितों ने कहा कि हमारे टेक्ट्ररों को बजरी खनन कार्य से रोका और कार्य में दखल दिया तो जान से खत्म कर देंगे । यह इलाका हमारा है । हमसे बचकर रहना। हमारी पहुंच उपर तक है । हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सेन का आरोप है कि इन आरोपितों ने लीज धारक के इस गश्ती दल पर हमला कर दिया। परिवादी सैन के पैरों में गंभीर मारपीट की। उसका एंड्रोयड फोन भी पत्थर से तोड़ दिया। परिवादी व उसके साथी मौके से जान बचाकर भागे। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 143, 341, 504, 427, 323, 336 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच दीवान सुनील कुमार कर रहे हैं।