सांवलियाजी मंदिर के भंडार से निकले 9.70 करोड़

सांवलियाजी मंदिर के भंडार से निकले 9.70 करोड़

  2023-09-18 11:53 pm
<p>चितौड़गढ़। प्रख्यात कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ जी का भंडार से नोटों की गणना के चौथे दौर में 9 करोड 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की राशि निकली है। जबकि भेंट कक्ष में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है। 13 सितंबर को भंडार खोला गया था।</p> <p>तीन चरणों में हुई गणना में 9 करोड़ 17 लाख 60 हजार की गिनती की गई थी। सोमवार को चौथे चरण की गिनती में 58 लाख 10 हजार 425 रुपए की गिनती की गई। सितंबर माह की कुल दान राशि 9 करोड़ 75 लाख 70 हजार 425 रुपए की गिनती की गई।</p> <p>गणना में भण्डार से प्राप्त सोना 88 ग्राम एवं चांदी 12 किलो 100 ग्राम एवं कार्यालय से प्राप्त सोना 40 ग्राम 500 मिली ग्राम एवं चांदी 19 किलो 842 ग्राम प्राप्त हुए। मन्दिर कार्यालय भेंट कक्ष से एक करोड़ एक लाख 800 रुपए प्राप्त हुए।</p>
news news news news news news news news