हाल-ए-एमजीएच: 95 मरीज भर्ती, 80 से ज्यादा ऑक्सीजन और पांच वेंटीलेटर पर
<p><strong>भीलवाड़ा (हलचल)।</strong> भीलवाड़ा में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए महात्मा गांधी अस्पताल में बेड़ों की संख्या बढ़ाई गई है। अब कोरोना संक्रमितों के लिए अस्पताल में 150 बेड रिजर्व किए गए हैं। हालत यह है कि अस्पताल में इस समय 95 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से 80 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि पांच मरीज वेंटीलेटर पर हैं। <br />
कोरोना के बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 185 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं वहीं दो महिलाओं सहित चार मरीजों की मौत हो गई। हालांकि अस्पताल प्रशासन का दावा है कि कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन व दवाइयां उपलब्ध हैं।</p>