आमेट पुलिस ने अवैध स्टॉक सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
<p><strong>राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) </strong>पीके आमिर पुलिस थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा के नेतृत्व एवं पुलिस उप अधीक्षक कुम्भलगढ़ नरेश कुमार शर्मा, के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुझ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हाजा स्तर पर टीमों का गठन कर माइनिंग विभाग आमेट के साथ मौजा गांगागुड़ा में दिनांक 13.03.2023 को अवैध खनिज बजरी दोहन करने वाले माफियाओं के द्वारा युवक की हत्या के मध्यनजर संयुक्त कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.032023 को गागागुड़ा में अवैध खनिज बजरी खनन कर परिहवन करते टैक्टर चैचिस नम्बर एमबीएन एके 48 एसीएनटीजी 21974 मय खनिज बजरी से भरी ट्रोली को रुकवा कर डिटेन कर टैक्टर चालक अभियुक्त रतन सिंह पुत्र रूप सिंह जाति रावत उम्र 21 वर्ष निवासी गांगागुडा पुलिस थानाआमेट को डिटेन कर प्रकरण संख्या 73 / 23 धारा 379 भादस व 4.21 एमएमआरडी एक्ट में पंजीबद्ध कर दौराने अनुसंधान अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया। 1. रतन सिंह पुत्र रूप सिंह जाति रावत उम्र 21 वर्ष निवासी गांगागुडा को गिरफ्तार किया कार्यवाही के दौरान आमेट थाना पुलिस द्वारा गठित टीम के सदस्य देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी विशाल मूरसिंह , जयसिंह , भंवर लाल , हंसराज मीणा, हरिशंकर , गणपत सिंह कानि , बलवीर सिंह ,</p>