उप नगर सांगानेर में हुआ गैर नत्य का आयोजन
<p><strong>भीलवाड़ा ( हलचल प्रितेश जैथलिया) </strong>उपनगर सांगानेर में वर्षो पुरानी गेर नत्य की परम्परा चली आ रही है यह गैर नत्य रावला चौक में किया जाता है यह आयोजन वर्षों पुराना है सांगानेर ग्राम वासियों के उत्साह व उमंग के साथ गैर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरा सांगानेर अपनी भागीदारी निभा रहा है यह गैर नत्य हिन्दू नववर्ष तक किया जाता है व इस ऐतिहासिक गैर नृत्य को देखने के लिए गांव व आस पास के गांव के लोग देखने आ रहे है।</p>