एमजीएच के नर्सिंग कर्मी की सड़क हादसे में मौत, कर्मचारियों में शोक

एमजीएच के नर्सिंग कर्मी की सड़क हादसे में मौत, कर्मचारियों में शोक

  2023-03-18 06:36 pm
<p>भीलवाड़ा (हलचल )चित्तौड़गढ़ मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर कार और दुपहिया वाहन के बीच हुई भिड़ंत में कार चालक महात्मा गांधी अस्पताल के नर्सिंग कर्मी गजेंद्र शर्मा की मृत्यु हो गई शर्मा डायलिसिस वार्ड के प्रभारी थे । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर छा गई।</p> <p>1 दिन पहले ही महेंद्र सिंह राठौड़&nbsp; की मृत्यु से गमगीन थे और आज गजेंद्र शर्मा की मौत की खबर से अस्पताल मैं शोक की लहर छा गई</p>
news news news news news news news news