Bhilwara ,कोरोना के चार और मरीज, एक वेंटीलेटर पर

Bhilwara ,कोरोना के चार और मरीज, एक वेंटीलेटर पर

  2023-03-18 05:13 pm
<p><strong>भीलवाड़ा (हलचल)। </strong>भीलवाड़ा में कोरोना कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को चार और मरीज संक्रमित मिले है। जबकि एक मरीज वेंटीलेटर पर बताया गया है। अब तक भीलवाड़ा में 25 मरीज सामने आ चुके है। जबकि एक की मृत्यु भी हुई है।<br /> अस्पताल सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चार और मरीज संक्रमित मिले है। इनमें से एक मरीज पहले से अस्पताल में भर्ती है जबकि तीन आउटडोर मरीजों की कराई गई जांच में संक्रमित निकले है। जबकि एक मरीज की हालत गंभीर बताई गई है और वह वेंटीलेटर पर है। उल्लेखनीय है कि कल अस्पताल के ही नर्सेजकर्मी महेन्द्र सिंह राठौड़ की कोरोना संक्रमित होने के बाद मृत्यु हो गई थी।</p>
news news news news news news news news