चर्चित खबर काम के वक्त चलाया अधिक मोबाइल तो जा सकती है नौकरी
<p>आप निजी फर्म में काम करता है तो सावधान हो जाइए अगर काम के वक्त है मोबाइल फोन का उपयोग किया तो आपकी नौकरी जा सकती है अब ऐसी परिपाटी चल चुकी है काम के समय मोबाइल का निजी उपयोग करना एक महिला को महंगा पड़ गया उसे नौकरी से हटा दिया गया।</p>
<p> वैसे तो आजकल सभी के जीवन में मोबाइल ने अपना अहम रोल बना लिया है। आज कोई भी बिना मोबाइल के रहने के बारे में सोचा भी नहीं सकता है। अब हाल ही में एक ऐसा खबर सामने आया है, जिसने सभी जगहों पर एक नए चर्चे को जन्म दिया है। आप भी अपने काम के समय किसी न किसी वजह से मोबाइल का यूज़ तो करते ही होंगे, पर क्या आप सोच सकते है कि आपका काम के समय में मोबाइल चलाना आपके नौकरी पर खतरा बना सकता है। </p>
<p> </p>
<p>हां ऐसा हुआ है, क्या है पूरी खबर जानें यहाँ। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला यूनाइटेड किंगडम का है, जहां एक महिला को इस कारण काम से निकल दिया गया, क्योंकि वो अपने काम के समय फोन का इस्तेमाल कर रही थी। रेस्टोरेंट में काम करने वाली इस महिला का नाम सोफी एल्कॉक है, जिसने अपने काम से निकाले जानें का वीडियो भी बनाया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। </p>
<p><img src="https://punjabkesari.com/upload/2023/07/1690290658_texting.jpg" /></p>
<p>इस मामले के सामने आने के बाद से सभी जगहों पर इस बात की चर्चा खूब हो रही है, कि उस महिला का साथ सही किया गया है। किसी को भी काम पर मोबाइल की जरुरत नहीं होगी? जानकारी के अनुसार बताया गया महिला ने इसका एक वीडियो भी बना लिया और अपने बातों को भी सभी के सामने रखा। उसके बॉस ने बताया कि इस दौरान वह चार घंटे तक फोन पर थी। </p>
<p><img src="https://punjabkesari.com/upload/2023/07/1690290701_untitled_project_(81).jpg" /></p>
<p>फिर सोफी ने अपने फ़ोन के स्क्रीन टाइम ऐप की जाँच की और बताया कि उस दिन पर उसने केवल दो मिनट और चालीस सेकंड के लिए अपने फ़ोन का यूज़ किया था।इसके अलावा सोफी ने अपने बॉस को बताया कि उसने अपना फ़ोन केवल अपनी शिफ्ट से पहले और बाद में ही इस्तेमाल किया है। </p>
<p><img src="https://punjabkesari.com/upload/2023/07/1690290763_untitled_project_(82).jpg" /></p>
<p>उसने यह भी दावा किया कि अगर वह रसोई में फोन पर होती तो उसे कोई ऑर्डर नहीं मिलता। ऐसी खबरें आना आम बात है, वहीं इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग ही चर्चा शुरू कर दी। कुछ इस महिला के समर्थन में खड़े नजर आए, तो कुछ ने बॉस की बातो को सभी माना।</p>