जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले के गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया 

जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले के गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया 

  2023-03-18 09:02 pm
<p><strong>भगवानपुरा&nbsp; ( कैलाश शर्मा )</strong> खराब मौसम एवं बेमौसम बरसात की वजह से जिले में किसानों के हो रहे भारी नुकसान को लेकर जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले के कई गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया ।</p> <p>&nbsp;प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकमान के निर्देशानुसार धरातल पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कई गांव का सघन दौरा कर आज मांडल क्षेत्र के किसानों से संपर्क किया जिसमें मंडल&nbsp; द्वारा धुवाला, हरिपुरा सीडीयास , भगवानपुरा, कबराडिया, मालास, दहीमथा,बेमाली चौराहा, करेड़ा, निंबाहेड़ा जाटान, खुमानपुरा आदि गांवो का दौरा कर किसानों से संपर्क कर खराबी की जानकारी प्राप्त की और किसानों को विश्वास दिलाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है किसान हित के सभी वादे पूर्ण ईमानदारी के साथ पूरे किए जाएंगे और शीघ्र ही नियमानुसार फसल खराबे का मुआवजा दिलाया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि संजय तिवारी, जिला अध्यक्ष सुरेश पारीक, महामंत्री राधेश्याम शर्मा, संगठन मंत्री गोपाल वैष्णव, मांडल ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चोपड़ा एवं राजस्थान एंटी करप्शन फ्रंट के वाइस प्रेसिडेंट नटवर नागर ने प्रतिनिधित्व किया ।&nbsp;</p> <p>यह जानकारी भगवानपुरा चौराहे पर किसान कांग्रेस के महामंत्री राधेश्याम शर्मा द्वारा दी ।</p>
news news news news news news news news