टीचर को मिली काली करतूत की सजा: क्लास में छात्राओं के साथ करता था गंदा काम...वीडियो आया
<p><strong>श्रीगंगानगर </strong>जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल टीचर पिछले लंबे समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था। जब इस बात का पता परिजनों को लगा तो वह स्कूल पहुंचे और वहां पहले तो टीचर के साथ मारपीट की और फिर उसके मुंह पर कालिख पोथ दी। और उसका वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।</p>
<p> <strong>टीचर ने फेसबुक से शुरू किया था घिनौना काम</strong></p>
<p> </p>
<h2> </h2>
<p><img alt="Shri Ganga Nagar News" src="https://static-cf.akamaized.net/images/01ham1ppxsc2d0kg357k9zrbgn/Shri-Ganga-Nagar--News-1695037479865.jpg?impolicy=All_policy&im=Crop,rect=(0,0,710,399);Resize=(690,390)" style="height:390px; width:690px" title="Shri Ganga Nagar News" /></p>
<p>जानकारी के मुताबिक टीचर सरकारी स्कूल में सामाजिक विज्ञान पढ़ाता है। इसके खिलाफ एक छात्रा के दादा ने शिकायत भी दर्ज करवाई है। वही टीचर ने भी मामले में आरोप लगाया है कि स्कूल की एक छात्रा ने उसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जब उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की उसके बाद छात्रा ने उसे मैसेज करना शुरू कर दिया। उन्होंने केवल मैसेज का रिप्लाई किया था।</p>
<p><strong>हथियार दिखाकर पीटा भी</strong></p>
<p>वहीं इस मामले में टीचर ने कहा कि उसे पर लगे सभी आरोप निराधार हैं वह लंबे समय से स्कूल में पढ़ा रहा है। ग्रामीणों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फिर उसे हथियार दिखाकर पीटा भी। ऐसे में अब वह बचने के लिए टीचर पर आरोप लगा रहे हैं। वही मामले में छात्रा के दादा ने जहां टीचर पर मामला दर्ज करवाया है वहीं टीचर द्वारा भी 10 से 15 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस क्रॉस मामले की जांच कर रही है।</p>