दीवार पेंटिंग कराकर दिया स्वच्छता का संदेश

दीवार पेंटिंग कराकर दिया स्वच्छता का संदेश

  2023-03-18 08:54 pm
<p>भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी रायला क्षेत्र ईरांस ग्राम पंचायत के खारडी विद्यालय में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खारडी में दीवार लेखन करा कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।&nbsp;<br /> नेहरू युवा संस्थान ईरांस के अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गांव के सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संदेश स्वरूप दीवार लेखन कार्य करवाया जाता है । जिसके तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति सजग रहकर अपने कार्यस्थल को साफ सुथरा रखने की प्रेरणा मिलती है। इसी के तहत राजकीय विद्यालय खारड़ी में संस्था प्रधान राजेश लोहार की मांग पर दीवार लेखन कार्य कराया गया ।<br /> &nbsp;इस मौके पर संस्था प्रधान राजेश लोहार, रामस्वरूप आमेटा, रूप सिंह, सुशील जांगिड़ &nbsp;सहित विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे मौजूद थे ।</p>
news news news news news news news news