नंदीशालाओं को अब 12 महीने का अनुदान मिलेगा

  2023-03-18 05:07 pm
<p>मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 21.13 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है। नंदीशालाओं को बड़े गौवंश के लिए 40 रुपए और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपए प्रतिदिन की दर से 270 दिवस के स्थान पर वर्षभर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार गौशालाओं और नंदीशालाओं को वर्ष 2023-24 के लिए 21.13 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।</p> <p>&nbsp;<br /> <strong>1100 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय प्रावधान</strong><br /> <br /> ग्रामीणों को आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं का समाधान करने और इनसे फसलों को होने वाले नुकसान से निजात दिलाने के उद्देश्य से नंदीशालाएं स्थापित की गई हैं।&nbsp;<br /> &nbsp;</p> <p>&nbsp;सीएम गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में गौशालाओं और नंदीशालाओं के लिए 1100 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय प्रावधान किया गया था। इन नंदीशालाओं में अपाहिज और अंधे गौवंश के लिए अनुदान समय में वृद्धि के संबंध में घोषणा की गई थी।</p>
news news news news news news news news