पोटला में दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपीयों से गहने बरामद
<p> गंगापुर - पोटला में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों से गंगापुर पुलिस ने रिमांड के दौरान एक सोने की नथ, एक चांदी का कनदोरा बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।</p>
<p>पोटला चौकी प्रभारी जेथमल ने बताया कि प्रार्थीया डालीदेवी पत्नि शंकरलाल जाति आचार्य निवासी पोटला ने रिपोर्ट देकर बताया कि पोटला की निवासी होकर मेरे पति बाहर आईस्क्रीम का व्यवसाय करते है। मै प्रार्थीया ग्राम पोटला मे मजदुरी करती हूँ। दिनांक 15 जुलाई को मै प्रार्थीया प्रातः 9 बजे मजदुरी पर चली गयी तथा मेरे दोनो पुत्र भी स्कुल चले गये थे। घर पर ताला लगा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति मेरे मकान के पास स्थित खण्डर मकान मे होकर मुझ प्रार्थीया के मकान में प्रवेश हुए व मेरे मकान मे कमरे का ताला तोडकर अन्दर घुस कर कमरे में पड़े बक्शे का ताला खोलकर बक्शे के अन्दर तिजोरी का ताला तोड़कर उसमे रखे सोने व चांदी के गहने व नकद राशी 3 हजार नकद गहनों के साथ पड़े थे। गहने व नकद राशी चुराकर ले गये। मै प्रार्थीया दोपहर 12 बजे अपने घर पर पहुँची तो देखा की मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था। गहने व नगदी वहां पर नही थी। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।</p>
<p> </p>
<p>कपासन जेल से प्रोटेक्शन वारंट से किया आरोपियों को गिरफ्तार</p>
<p>गंगापुर पुलिस ने पोटला में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी हीरालाल उर्फ बस्तीराम पिता भगवान लाल अहीर निवासी पीपली अहिरान थाना कुंवारिया व सुरेश पिता किशनलाल सालवी निवासी आंजना थाना रेलमगरा को कपासन जेल से प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया था।</p>
<p> </p>
<p>2 दिन के पुलिस रिमांड में पुलिस ने चुराए गए गहने बरामद किए</p>
<p>दोनों आरोपी हीरालाल अहीर व सुरेश सालवी से गंगापुर पुलिस ने 2 दिन के पुलिस डिमांड के दौरान पतला से चोरी कर ले गए गहने बरामद किए</p>