भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ आंशिक व पूर्ण रद्द

भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला, कुछ आंशिक व पूर्ण रद्द

  2023-09-18 09:20 pm
<p>भीलवाड़ा।&nbsp;राजस्थान सहित अन्य राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके चलते कई ट्रेने प्रभावित हो रही है। कुछ ट्रेने या तो रद्द हो कर दी गई या फिर मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार चोहान ने बताया कि पश्चिम रेलवे के विभिन्न खंडों मे भारी बारिश होने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहा है। इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल विभिन्न रेलसेवाए प्रभावित रही है।</p> <p>उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई। गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेट्रल-जयपुर ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की गई। गाडी संख्या 09601 उदयपुर सिटी-चित्तौडगढ ट्रेन 19 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09602 चित्तौडगढ-उदयपुर सिटी 20 सितंबर तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09611 उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी रेलसेवा 19सितंबर को रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09612 बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी रेलसेवा 20 तक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 17.09.23 को जोधपुर से प्रस्थान की वह वडोदरा तक संचालित की गई अर्थात् यह रेलसेवा वडोदरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रही। गाडी संख्या 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर ट्रेन 18.09.23 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान हुई। अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा के मध्य आंशिक रद्द रही।</p> <p>चोहान ने बताया कि गाडी संख्या 12990 अजमेर-दादर ट्रेन अहमदाबाद तक संचालित हुई। गाडी संख्या 12989 दादर-अजमेर रेलसेवा दादर के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान किया अर्थात् यह रेलसेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रही। इसी तरह गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर 17.09.23 को बीकानेर से प्रस्थान कर वडोदरा तक संचालित हुई। गाडी संख्या 14708 दादर-बीकानेर रेलसेवा दादर के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान किया। गाडी संख्या 22452 चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस वडोदरा तक ही संचालित हुई। गाडी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर वडोदरा से प्रस्थान हुई। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौड़, असारवा होकर संचालित हुई। गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौडगढ़़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित होगी।</p> <p>उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौडगढ़़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर, अहमदाबाद होकर संचालित हुई। इसी तरह गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम, चित्तौडगढ़़, बेड़च, असारवा होकर संचालित हुई। गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस पूर्व परिवर्तित मार्ग वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, अजमेर के स्थान पर अब नए परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर संचालित हुई।</p>
news news news news news news news news