वारदात-व्यापारी की पत्नी की स्वर्ण चेन झपट ले गए बदमाश, दहशत
<p> भीलवाड़ा प्रेम कुमार गढ़वाल। शहर में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकने के कोई खास इंतजाम नहीं कर पा रही है यही वजह है कि शुक्रवार को ऐसे ही देखो 3 बदमाशों ने सुभाष नगर इलाके में एक व्यापारी की पत्नी के गले से स्वर्ण चयन झपट ली और फरार हो गए दिनदहाड़े बीच सड़क लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। सुभाष नगर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि सुभाष नगर निवासी और पशु आहार व्यापारी प्रकाश चंद्र मूंदड़ा की पत्नी प्रीति मूंदड़ा शुक्रवार शाम 5:25 बजे अपने घर से बाहर सड़क पर आई। इसी दौरान हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर तीन बदमाश आए जो प्रीति के गले पर झपट्टा मारकर ढाई तोला सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। अचानक घटी इस घटना से प्रीति सकते में आ गई। वह संभल पाती इससे पहले ही बदमाश उसकी आंखों से ओझल हो गए। बाद में प्रीति ने आपबीती परिजनों को बताई। साथ ही सुभाष नगर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों के बारे में पीड़िता से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने प्रीति के बताए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया । उधर, दिनदहाड़े लूट की वारदात से सुभाष नगर ए सेक्टर में दहशत का माहौल है।</p>