हनीट्रेप के पांचों आरोपी दो दिन के रिमाण्ड पर, कई और मामले पूछताछ में आये सामने !

हनीट्रेप के पांचों आरोपी दो दिन के रिमाण्ड पर, कई और मामले पूछताछ में आये सामने !

  2023-03-10 03:44 pm
<p style="text-align:justify"><strong>भीलवाड़ा (हलचल)।</strong> सुभाषनगर थाना पुलिस ने एक शिक्षक को हनीट्रेप का शिकार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को आज न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है जिनमें व्यापारी, चिकित्सा से जुड़े लोग भी शामिल बताए गए है।&nbsp;<br /> सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि एक शिक्षक को ओमनगर क्षेत्र में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ देने के बाद उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये और फिर उसे ब्लेकमेल कर एक लाख दस हजार रुपए वसूल लिये। पुलिस ने इस मामले में एक चिकित्सालय की कर्मचारी के साथ ही पांच लोगों राजपुरा कारोई हाल विनायक सिटी थाना सदर भीलवाड़ा निवासी मुकेश पुत्र भगवान सेन तथा उसकी पत्नी रिंकू उर्फ माया उर्फ पूजा सेन, सुवाणा निवासी मनोज पुत्र भारतभूषण सोनी, नाहरी जोगरास रायपुर निवासी मैना उर्फ मीना राव पत्नी नारायण राव हाल सभी विनायक सिटी थाना सदर भीलवाड़ा तथा लसूडिय़ा थाना मल्हारगढ़ हाल मंगरोप निवासी कृष्णा पत्नी जितेन्द्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने उनका दो दिन का रिमाण्ड मांगा। न्यायालय ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में दिया है।&nbsp;<br /> सूत्रों के अनुसार इस गिरोह ने पूर्व में सुभाषनगर थाने में ही एक चिकित्सक और उसके रिश्तेदार के खिलाफ तथा सदर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ भी दुष्कर्म के मामले दर्ज कराये जाने की बात सामने आई है। पूछताछ में यह बात सामने आने के बाद कुछ और मामले भी खुलने की संभावना है। जहाजपुर में भी इसी तरह का एक मामला दर्ज कराने के बाद राजीनामे कराये जाने की भी खबर है। जबकि चित्तौड़ जिले में भी इसी गिरोह ने एक व्यक्ति के खिलाफ परिवाद देकर राजीनामा कर लिया था। इसी के साथ एक बड़े मामले में भी इसी गिरोह का हाथ होने की चर्चा है।&nbsp;</p>
news news news news news news news news