boltBREAKING NEWS

बालाजी की 150 मूर्तियां और हो रही है तैयार

बालाजी की  150 मूर्तियां और हो रही है तैयार

भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने नि:शुल्क वितरण के लिए 150 और बालाजी की प्रतिमाएं मंगवाई है जो दौसा जिले में तैयार हो रही है।

महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि दौसा जिले के सिकंदरा में बालाजी की तीन से पांच फीट तक की 150 मूर्तियां तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले पखवाड़े तक तक तराशने का काम पूरा हो जाने पर भीलवाड़ा लाया जाएगा। मूर्तियों को कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर में नि:शुल्क वितरण के लिए रखा जाएगा।