20 मार्च तक ओले और बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से तीन की मौत
<p>राजस्थान में एक्टिव हुआ नया वेदर सिस्टम किसानों पर जमकर कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को नागौर व पाली में तेज बारिश के साथ गिरी बिजली ने एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कुदरत के इस कहर से खेतों में काम कर रहे 10 किसान बुरी तरह झुलस गए। </p>
<p><strong> </strong>शुक्रवार को नागौर में करीब 20 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई। खेतों में तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। वहीं, जिले के मेड़ता कस्बे में बिजली गिरने से खेत में जीरा एकत्रित कर रहे एक 45 साल के किसान शौकीन खान की मौत हो गई। इसी गांव में बिजली गिरने से एक भैंस भी मर गई। साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे 10 से ज्यादा किसान बुरी तरह से झुलस गए। सभी को मेड़ता सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया।</p>
<p><strong>20 मार्च तक ओले और बारिश का अलर्ट</strong></p>
<p><strong>18 मार्च</strong> को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद और सीकर जिले के लिए येलो अलर्ट है।</p>
<p><strong>19 और 20 मार्च </strong>को टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, अजमेर और अलवर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।</p>