अजमेर। अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि नववर्ष के जश्न में किसी भी तरह का हुड़दंग करने वाले आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नए साल पर देर रात डीजे बजाने की मनाही है, अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर में नए साल के स्वागत के लिए जगह-जगह पर पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी। जगह-जगह जांच अभियान चलाया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति नशे की हालात में ड्राइव करते पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लग सकता है।
साथ ही रेंज के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे। जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और 31 दिसंबर की रात कई जगहों पर पुलिस बेरीकेड्स लगाकर जांच करेगी। इस संबंध में रेंज के सभी जिलों के एसपी को सूचित कर दिया गया है।
बाहर से आने वाली गाड़ियों की विशेष जांच
इस मौके पर शहर के बाहर से आने वाली गाड़ियों की विशेष जांच की जाएगी। नए साल के कार्यक्रम को लेकर जो गाइड लाइन बनाई गई है उस संबंध में होटल, रेस्तरां, बार और इवेंट कंपनियों को भी पालना करने के निर्देश दे दिए गए हैं ।
असामाजिक तत्वों पर होगी नजर
रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने कहा कि पुष्कर में नववर्ष मनाने के लिए कई विदेशी सैलानी आते हैं। उनके साथ किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार ना हो इसके लिए आयोजन स्थल के बाहर पुलिस की महिला टीम तैनात रहेगी। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जिससे विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।