boltBREAKING NEWS

पुलिस ने अवैध चूरा पकड़ा

पुलिस ने अवैध चूरा पकड़ा

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी)  चित्तौड़गढ़ । जिला विशेष पुलिस टीम में बेगू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए ब्रेजा कार से 91 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया तथा स्विफ्ट कार से पायलटिंग करते दो अन्य को गिरफ्तार किया है। जिला विशेष टीम को सूचना मिली इस पर बेगू क्षेत्र के ठुकराई से श्रीनगर मार्ग पर नाकाबंदी की एक ब्रेजा कर को रुकवाया तो चालक गाड़ी को भाग ले गया ब्रेजा पत्थर के चबूतरे से टकरा गई। दो व्यक्ति सवार थे। चालक मौके से भागने में सफल रहा साथ ही इस गाड़ी को पायलटिंग करते हुए एक स्विफ्ट कार में दो व्यक्ति और थे उनको भी गिरफ्तार किया गया। ब्रेजा कार में तलाशी की गई तो उसकी डिक्की में 91 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला जो कि‍ चार थैलो में भरा हुआ था । इस मामले में ब्रेजा कार चालक के साथी अजमेर जिले के निवासी चेतन जाट को गिरफ्तार किया साथी चालक डूंगरमल को नामजद किया । साथ ही पायलटिंग करने वाले जयकुमार तथा सत्यनारायण जो अजमेर जिले के रहने वाले हैं गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई में जुटी है।