VIDEO बप्पा के भक्तों ने खरीदी मूर्तियां, घर-पांडाल में करेंगे विराजित
<p>भीलवाड़ा। गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा, इसकी तैयारियां जोरो पर है। पूजा- पांडाल सज चुके हैं और बप्पा के भक्त गणेशजी का स्वागत करने के लिए तैयार है। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। मंगलवार को पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे। मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। गणेश प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे में बाजार में मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है। साथ ही पंडालों की सजावट के सामान से लेकर पूजन सामग्री, मिठाई और प्रसाद की खरीदारी शुरू कर दी है।<br />
गणेश चतुर्थी को लेकर जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। इस त्योहार को लेकर जगह-जगह गणेश जी की प्रतिमा जोर शोर से बनाई गई हैं। शिल्पकार बड़े हर्ष के साथ मूर्तियों की साज सजावट कर गणेश जी का श्रृंगार कर रहे हैं।<br />
मूर्तिकार राजसमंद जिले के कुंभलगढ निवासी नाथूराम ने बताया कि 100 रुपए से दस हजार रुपए तक की मूर्तियां मौजूद हैं। लेकिन इस बार पता नहीं क्यों बिक्री ज्यादा नहीं हो पाई हैं, उम्मीद है कि एक दो दिनों में अच्छी बिक्री हो जाएगी। छोटी मूर्ति के साथ ही एक से लेकर चार फुट तक की मूर्ति की कीमत दस हजार तक है। इसके साथ शंख, डमरू, मोर व ओम सिंहासन भी लोगों को लुभा रहे हैं।</p>