पप्पू 1st अप्रैल के दिन बस में चढ़ा...
कंडक्टर ने टिकट माँगा ,
तो पप्पू 10 रुपये देकर टिकट ले लिया ,,
फिर हंसते हुए बोला-अप्रैल फूल , मेरे पास तो बस का पास है।
एक लड़की की शादी हो रही थी...
2.
शादी में दुल्हन का एक्स वॉयफ्रेंड भी आया हुआ था।
दुल्हन के पापा: आप कौन हैं?
एक्स वॉयफ्रेंड: जी, मैं सेमीफाइनल में आउट हो गया था, आज फाइनल देखने आया हूं।
3.
पप्पू पहली बार ट्रेन में सफर करने वाला था।
तभी घोषणा हुई- ''बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार
इसी बीच पप्पू बोल पड़ा- अरे वाह!
बिना टिकट सफर करनेवाले यात्री होशियार और हमने टिकट ली तो हम बेवकूफ !!!