साली - जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजाजी - अरे, हम तो फिल्म बनाते हैं।
साली - अच्छा जीजा जी, कौन सी फिल्म बनाते हैं आप
जीजा जी - अरे मैं वो घर की शादियों में वीडियो बनाकर उनकी फिल्म बनाता हूं।
जीजा जी का जवाब सुनकर साली बेहोश है।
टीचर - एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पिंटू -20 ही बचेंगे और क्या,,,,
टीचर - मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पिंटू - सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

पति - प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी - क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर
और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति - वाह वाह...!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी - आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो.

डॉक्टर पागल से,
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल - जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल - जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
पुलिसवाला (पप्पू से)- इस बैग में क्या है..?
पप्पू- बताते हैं...
पुलिसवाले ने फिर से पूछा- अरे क्या है इसमें..?
पप्पू- बताते हैं... बताते हैं...