मांडलगढ़ (महावीर सेन) बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजीत सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ की तैयारी बैठक रविवार को यज्ञ स्थल पर आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित तैयारी बैठक मे विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटियों से तैयारी में संबंधी विचार विमर्श किया गया । भक्तजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्थसंग्रहण पर विशेष जोर देकर अतिशिघ्र कार्य पूर्णता पर जोर दिया गया। नवरात्रा महोत्सव के साथ ही 9 अप्रेल से 15 अप्रेल 2024 तक श्रीबाणमाता के यहाँ 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन होना है। तन-मन-धन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनायें की अपील की गई। श्री बाणमाता के यहां आयोजित महायज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा के द्वारा प्रतिदिन एक जोड़ा यज्ञ नियमित किया जा रहा है।