मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) मंगलवार को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों की बैठक का आयोजन उपखण्ड कार्यालय ने उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी हुक्मी चंद रोहलानिया की अध्यक्षता मे हुआ। रोहलानिया ने आये हुए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि इस बार विधान सभा के चुनाव मेंं चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा शुरु की है। इस सुविधा मे 40 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति ओर 80 वर्ष की आयु वाले वह मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहींं जा सकते हैंं उन मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। जिसके लिए ब्लॉक लेवल अधिकारी घर घर जाकर सूचना एकत्रित करेंगे। और उनसे फार्म भरवाएंगे। उसके बाद मतदान दल द्वारा आने वाली 14 नवंबर से 19 नवंबर तक उनके घर जाकर बैलेट पेपर से उनका मतदान करवाएंगे। इस दौरान अगर वंचित मतदाता अगर नहींं मिलता है तो 20 ओर 21 नवंबर को फिर से मतदान दल जाकर उनका मत डलवायेंगे। अगर दोनो बार नही मिलेंगे तो फिर वह अपने मत का उपयोग नही कर पाएंगे। मांडल विधान सभा मे करीब दो लाख सत्तर हजार मतदाता अपने मतोंं का उपयोग करेंगे। नए जुड़ने वाले मतदाता नामांकन की तारीख से 10 दिन पहले तक अपना नाम मतदान लिस्ट मे जुड़वा सकेंगे। साथ ही रोहलानिया ने बताया इस बार चुनाव आयोग ने एक नया नियम और बनाया है जिसमेंं चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार पर अगर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उसे तीन बार अख़बार मे और तीन बार टीवी पर विज्ञापन देकरजानकारी देनी होगी। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आहूत बैठक में छ: राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।