सिरोही। कोतवाली थाने के नर्सरी के पास फोरलेन पर तेज़ रफ़्तार ट्रक चालक ने भेड़ो और एक गाय को कुचल दिया, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होगए सूचना पर पुलिस ने करवाई नाकेबंदी करवाकर महिला थाने के सामने ट्रक चालक को दस्तयाब कर लिया।
ट्रक गुजरात के जामनगर से प्लास्टिक के दाने भरकर अजमेर जा रहा था तभी बरीघाटे से नीचे उतर कर नर्सरी के पास पहुचा तो ट्रक चालक ने रोड पर चल रही भेड़ो को कुचल दिया मौके पर करीब 22 भेड़ों की मौत हो गई वही 3 से 4 भेड़ें घायल हो गई और एक गाय भी घायल हो गई। घटना के बाद लोगो की भी भीड़ मौके पर जमा होगई।