झुंझुनू । जिले के तासरबढ़ में गुरुवार सुबह भीषण हादसे में तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा ह कि कार और ट्रक के बीच ये भीषण हादसा हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी अनुसार, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के मेणांस के रहने वाले एक परिवार के चार लोग सेंट्रो कार में सवार होकर मेवाड़ की तरफ किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान तासरगढ़ के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें भीकाराम, शांदी देवी, गीती देवी और दुर्गा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।