मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- एक पखवाड़े बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में इस बार घर से मतदान करने की सुविधा चुनाव आयोग द्वारा दी जा गई है। जिसमेंं मांडल विधानसभा से 451 जनो ने घर से मतदान करने का आवेदन किया गया। निर्वाचन अधिकारी हुक्मी रोहलानिया ने बताया इस बार विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ऊपर की आयु वाले और 40 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग जो कि मतदान केंद्र तक नही आ सकते हैंं उनके लिए चुनाव आयोग ने होम वोटिंग घर से मतदान करने की सुविधा शुरू की गई। जिसमेंं पूरी विधान सभा में बी एल ओ घर घर जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनसे आवेदन लिए गए। जिसमे मांडल विधान सभा में अभी तक 451 जनो से घर से मतदान करने का आवेदन किया है। ये लोग अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे। साथ ही जो भी इस सुविधा से वंचित रह गए हैंं उनसे दूसरे चरण में 20 और 21 नवम्बर को आवेदन लिए जा सकेंगे।