boltBREAKING NEWS

9 साल की बच्ची के साथ उसका पिता, भाई और मामा करते थे दुष्कर्म, तीनों गिरफ्तार

9 साल की बच्ची के साथ उसका पिता, भाई और मामा करते थे दुष्कर्म, तीनों गिरफ्तार

 

इंदौर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ दरिंदगी उसका सौतेले पिता और भाई ही करता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया ह

बाल कल्याण समिति के शेल्टर होम में बच्ची की काउंसलिंग के बाद उसने यह सब बातें बताईं। दो माह पहले बच्ची की नानी गांधी नगर पुलिस के पास लेकर गई थी, लेकिन तब बच्ची ने नहीं बताया था। इसके बाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति के पास मामला भेजा था। बच्ची की काउंसलिंग समिति के सदस्य कर रहे थे।

मामा भी करता था गलत हरकत

बच्ची को शेल्टर होम में लाए थे तो वह अक्सर गुमसुम रहती थी और सदस्यों से भी खुलकर बात नहीं करती थी। बच्ची की मां ने तीन शादियां की हैं। बच्ची उसे पहले पति से हुई थी, लेकिन महिला ने उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद उसने दो शादियां और कीं। सौतेला पिता व भाई बच्ची के साथ रेप करते थे। काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने सदस्यों को बताया कि उसका मामा भी उसके साथ गलत हकरत करता था। पुलिस ने सौतेले पिता, भाई और मामा के खिलाफ रेप, गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट की गंभीर धारा में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

बंदूक दिखाकर धमकाता था पिता
बच्ची ने यह भी बताया कि सौतेला पिता उसे बंदूक दिखाकर धमकाता था और बार-बार रेप करता था। समिति ने बच्ची के बयानों के साथ रिपोर्ट तैयार कर महिला बाल विकास विभाग, कलेक्टर और बाल सरंक्षण अधिकारी को सौंपी है। बच्ची ने उसके साथ हो रही गलत हरकतों की जानकारी उसकी नानी को सबसे पहले बताई थी। बच्ची का ध्यान उसकी मां भी नहीं रखती थी, इसलिए बच्ची नानी के पास रहने लगी थी