अजमेर शहर के व्यस्ततम विमला मार्केट स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एसी में गैस भरने का गोदाम था। गोदाम में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो गए और उछलकर सड़क पर आ गिरे। धमाके सुनकर आसपास रहने वाले लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए।
सूचना पर क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना पुलिस और 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बाजार में दुकानों को बंद करवा दिया गया है। लोगों को बिल्डिंग से दूर कर दिया है। फिलहाल, आग लगने का कारण पता नहीं चला है। बिल्डिंग के पास रहने वाली मंजू जैन ने बताया कि विमला मार्केट में लक्ष्मी मार्केट के नाम से बिल्डिंग है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम है, जिसमें सिलेंडर पड़े रहते हैं। जैसे ही ब्लास्ट की आवाज आई, ऐसा लगा कि कोई सामान फेक रहा है। बाहर लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। घर के बाहर जाकर देखा तो पता चला कि आग लग गई। शुरुआत में पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। कुछ समय बाद बिल्डिंग में पूरी आग फैल गई।
आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सुबह आग लगने से कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन सिलेंडर में हो रहे लगातार धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। तीन मंजिला इमारत में 30 से ज्यादा दुकानें और गोदाम हैं, जिसमें जेसीबी और क्रेन की मदद से अब दीवारें तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित और एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने आसपास के इलाके को खाली कराया है। ट्रैफिक को बंद करवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, जिस स्थान पर आग लगी वहां पर लोगों को जाने से रोका जा रहा है। क्योंकि सुबह लगी आग से इमारत भी जर्जर हो चुकी है। अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं और बड़ी संख्या में पुलिस व एसडीआरएफ के जवान व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, जेसीबी और क्रेन के साथ मौजूद हैं।