boltBREAKING NEWS

डंगास में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली

डंगास में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली

बनेड़ा हेमराज तेली |  क्षेत्र के डंगास गांव के सर्व हिन्दू समाज व ग्रामीणों द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पुरे गांव में भव्य शोभायात्रा जयकारों के साथ बैंण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिस पर जगह जगह गुलाल से वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया गया। शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू हुई। भव्य शोभायात्रा में श्री राम दरबार की मनमोहक झांकियां भी शामिल थी। रणजीत जोशी व महावीर जाट ने बताया कि क्षेत्र में राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर के डंगास के ग्रामवासीयों द्वारा मंन्दिरों व घरों पर रौशनी व भगवा ध्वज बांदरवार से सजावट कर हर घर मंन्दिर में दीपक जलाएं गए। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। धार्मिक स्थलों पर हनुमान चालीसा पाठ ओर संगीतमय सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम किए गए। ओर चारभुजानाथ मंदिर से बैंण्ड बाजों के साथ पुरे गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए चारभुजा मंदिर परिसर में पहुंची। ओर अंत में पुरे गांव को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सर्वे समाज व कहीं ग्रामवासी गण मोजूद थें।