बिजौलिया (दीपक राठौर)।भाजपा की गांव चलो अभियान के तहत मंडल स्तरीय कार्यशाला विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया ग्रामीण मंडल के अंतर्गत बिजोलिया मंडल कार्यालय पर आयोजित की गई ।बैठक में मुख्य वक्ता अमित सारस्वत (गांव चलो अभियान के जिला संयोजक )विधानसभा विस्तारक फाेरू लाल मीणा,विधानसभा संयोजक अनिल पारीक मौजूद रहे ।कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री अनिल कुमार खटीक ने किया
कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा,हीरा लाल जोगी(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,अमर सिंह बंजारा, ओबीसी मौर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव चंद्रवाल,जिला उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,अभिषेक सर्वा,रामेश्वर चित्तौड़ा,भवानी शंकर शर्मा,रामचंद्र भील,पंकज विजय,वेदप्रकाश तिवाड़ी,शांति लाल जोशी,पार्वती साल्वी,शीला तंवर,तीर्थराज यादव,मुकेश धाकड़(गांव चलो अभियान संयोजक)मंडल मीडिया प्रभारी कालु पुरी सहित ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता व पार्टी पधाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मोदी दूत एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई। जो प्रत्येक बूथ स्तर पर जाकर 24 घंटे प्रवास करेंगे एवं गांवो में निवास करने वाले प्रभावशाली व्यक्ति एवं केन्द्र सरकार की योजनाओ से लाभांवित लोगो से चर्चा करेंगे।
जिन लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ अभी तक नही मिल पा रहा है, उन पात्र लोगो को योजनाओ के लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगें ।