boltBREAKING NEWS

चलती बाइक में पेट्रोल भरा तो लगी आग

चलती बाइक में पेट्रोल भरा तो लगी आग

जैसलमेर । मोहनगढ़ इलाके में एक युवक के चलती बाइक में पेट्रोल भरने के दौरान बाइक में आग लग गई। गनीमत रही कि बाइक ने आग नहीं पकड़ी। युवक के साथ बाइक पर बैठे दो अन्य युवकों ने तुरंत उसके कपड़ों पर लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक युवक के पैर जल गए। झुलसे युवक को मोहनगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां घायल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। युवक हाफिज खान, लोहारकी गांव का निवासी है।

मोहनगढ़ सीएचसी के डॉ केसर सिंह ने बताया कि हाफिज खान मोहनगढ़ से अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर अपने खेत जा रहा था। इस दौरान चौधरी चौराहे के पास उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। हाफिज ने चालू बाइक में ही पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। चालू बाइक में पेट्रोल भरते समय उसने आग पकड़ ली। हाफिज और उसके दोस्त तुरंत बाइक छोड़ दूर हुए। लेकिन हाफिज के कपड़ों ने आग पकड़ ली। दोस्तों ने तुरंत आग को बुझाया और उसके कपड़े हटाए । हाफिज को निजी गाड़ी में तुरंत ग्रामीणों की मदद से मोहनगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका इलाज कर उसको छुट्टी दे दी गई।