रायला ( लकी शर्मा ) अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल कक्षा सातवीं की छात्रा अद्विका शर्मा एसजीएफआई के तत्वावधान में दिल्ली में चल रहे नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर-14 छात्राओं के बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीम सीबीएसई भारत की चैंपियन बनकर उभरी। उनकी टीम ने फाइनल में तमिलनाडु को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अद्विका ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया अपितु जिले एवं राजस्थान को भी गौरवान्वित किया है। अद्विका शर्मा की इस सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन नरेंद्र कोठारी , सेक्रेटरी राजेंद्र पोखरणा, विद्यालय प्राचार्य मनमयूरी मुखर्जी, उप प्राचार्य शिल्पी बिरानी विद्यालय के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की व उभरती खिलाड़ी अद्विका शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।