boltBREAKING NEWS

संप्रदाय विशेष द्वारा आपत्ति जनक नारों के बाद सर्व हिंदू संगठनों का सैलाब उपखंड कार्यालय पर उमड़ा, दी बन्‍द की चेतावनी

संप्रदाय विशेष द्वारा आपत्ति जनक नारों के बाद सर्व हिंदू संगठनों का सैलाब उपखंड कार्यालय पर उमड़ा, दी बन्‍द की चेतावनी

गंगापुर (सुरेश शर्मा) समुदाय विषय द्वारा लगाए गए आपत्ति जनक नारों के विरोध में सर्व हिंदू समाज लोग कस्बे में जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।

29 सितंबर को समुदाय विशेष के लोग द्वारा जुलूस निकाला गया था। जुलूस में कुछ लोगो  ने आपत्ति जनक नारे लगाए और सहाड़ा शिवजी के मंदिर पर लगे भगवा झंडा को गिरा दिया। उक्त घटना के विरोध स्वरूप सर्व हिंदू समाज द्वारा आज 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उपखंड कार्यालय पर हजारों की तादात  हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और प्रदर्शन शुरू किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी अड़ गए। सर्व समाज के ज्ञापन की सूचना के बावजूद भी उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के नहीं पहुंचने पर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश का माहौल बना। डिप्टी व थाना अधिकारी लगातार उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका से वार्ता करते रहे। गंगापुर उपखंड कार्यालय पर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन करते रहे।आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद परेशान होकर गंगापुर मुख्य मार्ग पर एकत्रित होकर जाम लगा दिया। हिंदू संगठनों के आंदोलन को लेकर गंगापुर थाना, रायपुर थाना, कराई थाना व रिजर्व पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया।

1 घंटे बाद उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका पहुंचे  प्रदर्शन स्थल पर, सर्व हिंदू समाज द्वारा राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में  2 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का समय दिया गया। 2 दिन के बाद धरना प्रदर्शन, उग्र आंदोलन, गंगापुर कस्बा बंद रखने की दी चेतावनी दी गई।  इस दौरान पुर्व विधायक बालुराम चौधरी, रूपलाल जाट, गोपाल दाधीच, शंकर लाल जाट, रतनलाल जाट आमली, करणी सेवा के पदाधिकारी, बजरंग दल से विद्या प्रसाद जोशी, कन्हैयालाल माली, अमृत पटवा, जगदीश झवंर, सहित सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य  नागरिक उपस्थित थे।