रायपुर (विशाल वैष्णव) भीलवाड़ा जिले के रायपुर गांव में पिता की मौत के बाद पाग का दस्तूर बेटी उमा कंवर के सिर बांध कर किया। उमा कंवर के पिता घिसू सिंह (70) की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। मृतक के परिवार में उमा इकलौती बेटी है। बुधवार को पिता के 12वें की रस्म पर समाज के लोगों ने पुरानी कुरीतियों को छोड़कर बेटी के सिर पाग बंधवाने का फैसला लिया। समाजसेवी चतर सिंह सोलंकी,दिनेशसिंह, भैरू सिंह, भंवर सिंह,राहुल सिंह संदीप सिंह गोविंद सिंह,यशवंत सिंह ,दीपांशु सिंह,की मौजूदगी में उमा कंवर को पाग बंधाई गई।