चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय आईपीएससी वॉलीबॉल टूर्नामेंट अंडर-14 बालक वर्ग का उद्घाटन समारोह मंगलवार को सैनिक स्कूल में हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव थी। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बाबू लाल शिवरान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बीआरसीएम स्कूल बहल, भिवानी, सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैनिक स्कूल मैनपुरी, दा एमराल्ड हाइट्स, इंदौर एवं दा मान स्कूल दिल्ली सहित कुल छ स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। स्कूल के कैप्टेन मोहित ने सभी टीमों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने अपने प्रेरक भाषण से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। मंगलवार को हुए उद्घाटन मैचों में दा मान स्कूल दिल्ली एवं दा एमराल्ड हाइट्स, इंदौर के मध्य हुए मुकाबले में दा मान स्कूल दिल्ली ने दा एमराल्ड हाइट्स, इंदौर को 2-0 से हराया। सैनिक स्कूल मैनपुरी ने बीआरसीएम स्कूल बहल, भिवानी को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता में आईपीएससी आब्जर्वर लक्ष्मी नारायण नीलमणि एवं रेफरी का कार्य राकेश सांखला, रंजीत चावला कर रहे हैं। स्कूल के गणित के अध्यापक अमित कुमार झा टूर्नामेंट के संयोजक हैं। यह टूर्नामेंट 16 मई तक चलेगा।