boltBREAKING NEWS

 आरोप- गिरडिय़ा जीएसएस चुनाव से पहले हुई पार्टी, पिलाई गई शराब,रात को ही उपलब्ध करवा दिये थे नामांकन फार्म, रची गई थी साजिश

 आरोप- गिरडिय़ा जीएसएस चुनाव से पहले हुई पार्टी, पिलाई गई शराब,रात को ही उपलब्ध करवा दिये थे नामांकन फार्म, रची गई थी साजिश

 भीलवाड़ा बीएचएन। गिरडिय़ा जीएसएस चुनाव को लेकर उपजा विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है। जीएसएस अध्यक्ष व व्यवस्थापक के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी कोटड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है। इस पक्ष ने १८ लोगों के खिलाफ चुनाव से पहले खेत पर पार्टी कर शराब पिलाने व इसके बाद रात में ही नामांकन फार्म उपलब्ध करवाने जैसे आरोप लगाये हैं।´
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि सालरियाखुर्द  प्रभूलाल पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर ने गिरडिय़ा के आत्माराम खारोल सहित १८ लोगों के खिलाफ एफआईआर रविवार को कोटड़ी थाने में दर्ज करवाई है। परिवादी प्रभु लाल ने एफआईआर में बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति गिरडीया के चुनाव ९ सितंबर २०२२ को नियत थे।  आत्माराम सहाकारी समिति का व्यवस्थापक, जबकि देवीलाल गुर्जर समिति अध्यक्ष है। परिवादी का आरोप है कि अध्यक्ष देवीलाल ने व्यवस्थापक आत्माराम से मिलाभगती कर चुनाव करवाने  आये कर्मचारियों से सांठ गांठ करने के लिये देबीलाल गुर्जर ने एक दिन पहले ८ सितंबर की रात में  देबीलाल के खेत पर पार्टी रखी ।  अवैध रूप से शराब पिलाई गई।  आत्माराम ने चुनाव १ नामाकंन फार्म रात में ही देबीलाल को अवैध रूप से उपलब्ध करवा दिये थे।
 अवैध रूप से जीएसएस के चुनाव करवाने के लिये साजिश रची गई। देबीलाल व उसके आदमियों को र्निविरोध निर्वाचित किये जाने का षडयंत्र आत्माराम व्यवस्थापक ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुऐ रचा ।  ९ सितंबर को परिवादी, अशोक पुत्र बालु खारोल, अर्जुनसिंह पुत्र  बहादुरसिंह राजपूत, नन्दलाल पुत्र  गिरधारी खारोल, मनीष खारोल, रामलाल पुत्र  शंकर बलाई, नारायाण पुत्र  रामसुख खारोल, देबीलाल पुत्र  भागुता गुर्जर और अन्य व्यक्तियों के साथ  वहां गये थे।  आत्माराम ने उनसे कहा कि अभी समय नही हुआ, फार्म बाद में मिलेगें। परिवादी पक्ष को करीब १०.३० बजे फार्म दिये गये। फिर परिवादी व साथ गये लोग वहां बैठे कर फार्म भरने लगे । आत्मा राम व चुनाव अधिकारी ने विश्वास में लेकर कहा कि आप फार्म हमें दे दो । हम फार्म में जो भी कमी होगी भरकर कमी पुर्ति कर देगें।  फिर परिवादी व उसके साथ गये लोगों ने दस्तावेज लगाकर फार्म उनको दे दिये। इसके आत्माराम ने देबीलाल व उसके गुट के व्यक्तियों को अवैध रूप से निविरोध निवाचित करने के उद्धेश्य से फार्मों में कांटछांट कर  दस्तावेज हटा दिये। इस प्रकार आत्माराम व देबीलाल ने  मिलाभगती करपरिवादी व उसके पक्ष के लोगों के आवेदनों को निरस्त करवाने कांटछांट की। इसकी भनक लगी तो परिवादी कुछ लोगों के साथ  जीएसएस के पास गया, जहां देबीलाल व भाई कार मे ंहथियार भरकर लाये और कुछ आरोपितों ने मिलकर परिवादी के साथ मारपीट करने लगे। वह जानबचाकर भागा तो आरोपित पीछे दौड़े। पत्थर फैंके। जान से खत्म करने की धमकियां देने लगे। अकेला मिलने पर हाथ-पैर काटने की धमकी भी दी।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

इनको बनाया आरोपित
 आत्माराम पुत्र दयाराम खारोल निवासी गिरडिया, देवीलाल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी नरसिंहपुरा थाना कोटडी ,  बाबूलाल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी नरसिंहपुर, भैरू पुत्र कालू गुर्जर नरसिंहपुरा,  पप्पू पुत्र भोजा गुर्जर   नरसिंहपुरा, महेंद्र पुत्र भोजा गुर्जर नरसिंहपुरा,दूदा पुत्र मांगू गुर्जर नरसिंहपुरा, कालू पुत्र सुंडा गुर्जर नरसिंहपुरा, संजय पुत्र उदयलाल सुवालका गिरडिय़ा, हरिराम पुत्र रामकिशन गुर्जर नरसिंहपुरा, आदराम पुत्र हरचंद गुर्जर नरसिंहपुरा,कमलेश पुत्र रामलाल तेली नरसिंहपुरा, बनवारी पुत्र दयाराम खारोल गिरडिय़ा, शिवराज पुत्र भग्गा गुर्जर नरसिंहपुरा, भागचंद पुत्र सोहन भारती निवासी गिरडिय़ा, राधेश्याम पुत्र लादू खारोल गिरडिय़ा, प्रधान पुत्र महावीर गुर्जर तबारियाखेड़ा व कमलेश सुथार बरुंदनी ।