भीलवाड़ा हलचल। जिले के रायपुर थाना इलाके में सरकारी स्कूल के शिक्षक में छठी कक्षा की एक मासूम छात्रा बेरहमी पूर्वक डंडे से इतना पीटा की पीठ पर निशान बन आये। घटना को लेकर छात्रा के भाई ने रायपुर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है।
रायपुर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि चौहानों की कमेरी गांव के एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भेरूलाल को आरोपी बनाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 6 में उसकी छोटी बहन पढाई कर रही है । 5 अप्रैल 2023 को हमेशा की तरह उसकी छोटी बहन स्कूल में पढ़ने गयी। जब वह वापस घर लौटी तो उसने परिवादी को बताया कि उसे अध्यापक ने बहुत ही बुरी तरह से मारपीट की ।फिर परिवादी ने अपनी मासूम बहन की पीठ को देखा तो पूरी पीठ पर डंडे की मारने से चोटों के निशान दिखे और बच्ची काफी शारीरिक मानसिक डरी हुई । उसे बुखार भी आ रहा था। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के भाई की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।