boltBREAKING NEWS

कोटा में 24 घंटे में दूसरे छात्र ने किया सुसाइड

कोटा में 24 घंटे में दूसरे छात्र ने किया सुसाइड

कोटा। कोटा में 24 घंटे में दूसरे कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले छात्र आदित्य(17) ने सुसाइड किया। आदित्य के पास सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा- मैं अपनी मर्जी से जीवन खत्म कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। विज्ञान नगर थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया- बुधवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे छात्र के सुसाइड की जानकारी मिली थी।

आदित्य करीब डेढ़ महीने पहले ही कोटा आया था। नीट की कोचिंग कर रहा था। विज्ञान नगर में एक मकान में पीजी में रह रहा था। कमरा तीसरी मंजिल पर था। रोज दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक छात्र के साथ खाना खाने जाता था। मंगलवार रात को आठ बजे तक भी वह कमरे से बाहर नहीं आया। उसके दोस्त ने उसे कॉल किया, लेकिन उसने फोन पिक नहीं किया।

इसके बाद दोस्त तीसरी मंजिल पर उसके कमरे में पहुंचा। कमरे में अंधेरा हो रहा था। जो अंदर से बंद था। कूलर वाली खिड़की में टॉर्च जलाकर देखा तो अंदर आदित्य पंखे पर लटका नजर आया। इसके बाद दोस्त ने मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आदित्य को पंखे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखा-मेरी मौत का मैं जिम्मेदार

पुलिस ने बताया- छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें लिखा- मैं अपनी मर्जी से जीवन खत्म कर रहा हूं। मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। इसलिए मेरे परिवार या किसी को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

सीआई देवेश ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले में जांच की जा रही है। छात्र ने इन चार लाइन के अलावा कोई बात नहीं लिखी। इससे कि सुसाइड के ठोस कारण सामने आ पाते। कारण क्या रहे, इस बारे में जांच की जा रही है।