boltBREAKING NEWS

अशरफी साहब का उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू’

अशरफी साहब का उर्स झण्डे की रस्म के साथ शुरू’

बूंदी रोड स्थित सय्यद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी रहमतुल्लाह अलैहे का 19 वा सालाना उर्स मुबारक जुमा (शुक्रवार) को परचम कुशाई की रस्म अदा की।
दरगाह कमेटी के सदर गुलाम रसूल अशरफी के सैकेट्री अब्दुल हमीद मंसुरी ने बताया कि उर्स के पहले दिन हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी साहब के  आवास पर मोलना मोहम्मद जुबेर, मौलाना जुनेद, मौलाना उमेर अशरफी ने कुरान शरीफ की तीलावत वे नातिया कलाम व महफिले मिलाद पढ़ कर प्रोग्राम की शुरूआत की। अशरफी साहब की गद्दी पर चादर पेश की।  
इस अवसर पर अशरफी साहब के खानदान परिवार वालो ने  सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, मोहम्मद यूसुफ अशरफी , मोलाना मोहम्मद इब्राहीम अशरफी के बेटे मोलाना मोहम्मद उमेर, मोहम्मद शोएब, मौलाना मोहम्मद जुबेर अशरफी, मौलाना मोहम्मद जुनेद अशरफी, मोहम्मद उजेर अशरफी ने झण्डे शरीफ की रस्म अदा करी। झंडे की रस्म के बाद मोलाना मोहम्मद इब्राहिम अशरफी साहब रहमतुल्लाह अलैहे इसाले सबाव फतिहा पेश करी।