बनेड़ा ( केके भण्डारी ) सोमवार सुबह श्री अयोध्या जी में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बनेड़ा कस्बे में भी भारी उत्साह नजर आया ।
राम भक्तों ने पूरे बनेड़ा कस्बे को सजा धजा कर राममय वातावरण बना दिया । बनेड़ा के बस स्टैंड, बाजारों, गली मोहल्लों में अनेक प्रवेश द्वार बनाकर आकर्षक लाइटिंग, भगवा ध्वज, डेकोरेशन से भव्य तरीके से सजाया गया । वही सभी मंदिरों में भी साफ सफाई और भव्य सजावट की गई । पिछले तीन दिनों से कस्बे के मंदिरों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बनेड़ा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, व्यापार मंडल, समाजसेवी और भामाशाह सहित अनेक संस्थाओं और लोगों का तन मन धन से सहयोग मिला ।
भव्य शोभा यात्रा-
बनेड़ा सरपंच संपत माली ने बताया कि सुबह 9 बजे मातृशक्ति द्वारा कलश लेकर भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजा, ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई जिसमें पुरुष वर्ग भी उत्साह के साथ शामिल हुआ । पुराने बस स्टैंड से स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर से भव्य कलश यात्रा शुरू हुई जो पूरे कस्बे में होती हुई पुनः 12 बजे पुराने बस स्टैंड पर समापन हुआ ।
ऐतिहासिक शोभा यात्रा-
लोगों को कहना है कि ऐसी भव्य शोभा यात्रा बनेड़ा में पहली बार निकाली जिसमें इतना जनसैलाब उमड़ पड़ा। भव्य शोभा यात्रा में इतने राम भक्त थे कि यात्रा का एक छोर से दूसरा छोर देख पाना मुश्किल था । शोभा यात्रा में श्री राम जी, सीता जी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की भी आकर्षक सजीव झांकी सजाई गई ।
लाइव प्रसारण-
शोभायात्रा के समापन के बाद पुराने बस स्टैंड पर ही बड़ी स्क्रीन पर श्री अयोध्या जी में आयोजित श्री राम लला महोत्सव का पूरा कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से कस्बे वासियों ने लाइव देखा और इस ऐतिहासिक क्षण का बनेड़ा कस्बे वासी भी साक्षी बन गए। तत्पश्चात सत्यनारायण भगवान के मंदिर में महा आरती की गई और भव्य छप्पन भोग लगाया गया तथा सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
वही इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा 1990 और 1992 में अयोध्या में कार सेवा करने वाले कार सेवकों का भी शॉल-उपरना ओढ़ाकर, तस्वीर भेंट कर सम्मान और अभिनंदन किया गया ।
भव्य दीपदान-
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में बनेड़ा में अनेक जगह दीपदान भी हुआ । पुराने बस स्टैंड पर स्थित ऐतिहासिक धरोहर मानकुंड में राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने दीपदान कर वातावरण को आकर्षक बना दिया । बनेड़ा किले पर भी आकर्षक लाइट डेकोरेशन किया गया ।वहीं कस्बे में शाहपुरा रोड़ स्थित गूंदी के हनुमान जी के यहां हनुमान भक्तो ने 1001 दीपक द्वारा दीपदान किया गया ।
नए बस स्टैंड पर स्थित वॉलीबॉल के फील्ड में भी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक दीपदान किया गया ।बनेड़ा के घाटी के हनुमान जी, कुड़ी के हनुमान जी और नाथ कुई के बालाजी मंदिर सहित सभी मंदिरों में भव्य कार्यक्रम हुए । लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर भी दीप प्रज्ज्वलित किए और आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई ऐसा लगा दिवाली का त्यौहार माना रहे हो ।