सवाई माधोपुर । रणथंभौर नेशनल पार्क के निकटवर्ती गांव एंडा में आज एक भालू के आ जाने से गांव में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों के शोरगुल करने पर भालू एक नीम के पेड़ पर चढ़ गया। भालू को देखने के लिए ग्रामीण एवं बच्चें मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गये। ग्रामीणो की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम एंडा गावं पहॅुची और नीम की उॅची टहनी पर बैठे भालू को बमुश्किल रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया। ट्रेक्यूलाइजर राजवीर सिंह ने बताया कि भालू रात के अन्धेरें में मधुमक्यिों एवं फल फूल खाने के लालच में गांव में आ गया था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहॅुची । मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ थी । भालू नीम के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर बैठा था। रेस्क्यू टीम ने भालू को बामुश्किल से रेस्क्यू किया ।रेस्क्यू किये गए मेल भालू की उम्र 10 से 12 साल है । अब भालू को रणथंभौर नेशनल पार्क के गुढ़ा वन क्षेत्र में छोड़ा जायेगा।