गंगापुर | कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया जिसमें "श्री कृष्ण बनो" प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में नन्हे बालक बालिकाओं ने मोर मुकुट और बांसुरी धारण कर प्रतियोगिता में भाग लिया । संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने बताया की "श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता " में भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर राधा कृष्ण बने विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने हाथी घोड़ा पालकी , जय कन्हैया लाल की बोलते हुए जय घोष लगाये। प्रतियोगिता में प्रथम सिद्धि वैष्णव और द्वितीय दिशांत सुथार रहे। प्रतियोगिता में रमेश शर्मा ,नेहा लक्षकार ,सोनू टेलर ,योगिता मीणा ,विदुषी लक्षकार, चेतना प्रजापत, गंगा शर्मा,कुसुमलता शर्मा सहित अनेक अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।