बिजौलिया (दीपक राठौर) आगामी 25 तारीख को देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम नमों नवमतदाता अभियान के तहत आज बिजोलिया भाजपा कार्यालय में विधायक गोपाल लाल शर्मा भाजपा युवा मोर्चा के नव मतदाता अभियान के जिला प्रभारी नरपत चारण
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा नवमतदाता अभियान के विधानसभा संयोजक पंकज विजयवर्गीय ने पोस्टर विमोचन किया । इस अवसर पर विधायक गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री युवाओ से संवाद करेंगे ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब देश के प्रधानमंत्री युवा मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे इस अवसर पर नवमतदाता अभियान के ज़िला प्रभारी नरपत चारण ने कहा बिजोलिया इतिहास में आज भी पढ़ाया जाता है मैं यहां के पूर्वजों को प्रणाम करता हूं पूरे राजस्थान के युवा मतदाता एक साथ एक समय में प्रधानमंत्री से संवाद कर मार्गदर्शन लेंगे। नवमतदाता अभियान के विधानसभा संयोजक पंकज विजयवर्गीय ने विस्तार रूप से आयोजन स्थल की तैयारी को लेकर पूर्ण चर्चा की इस आयोजन में प्रत्येक नवमतदाता की भागीदारी सुनिश्चित को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रमेश गुरुजी,रतन गोड़,रामेश्वर चितौड़ा,पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संजय धाकड,पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र सिंह राजोरा,अभिषेक सर्वा,मण्डल महामंत्री बिट्ठल तिवाड़ी,अनिल खटिक, राजू बंजारा,अमरसिंह बंजारा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेखर चन्द्रवाल,छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश बंजारा,चेतन पवार,निलेश चितौड़ा व कही कार्यकर्ता मौजूद थे।