कोटा में बिहार की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया। पटना निवासी छात्रा नीट की कोचिंग के लिए कोटा में पिछले एक साल से रह रही थी। वह यहां पर एक हास्टल में रहती थी। छात्रा के साथ पहले हास्टल के मेसकर्मी धीरज भील और फिर संचालक कुलदीप वाजपेयी ने दुष्कर्म किया।
चौधरी ने बताया कि छात्रा ने अपने बयान में कहा कि धीरज ने इस साल फरवरी महीने में उसे शीतल पेय में शराब पिलाई और फिर दुष्कर्म किया। धीरज ने छात्रा का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद धीरज ने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर छात्रा के साथ सात बार दुष्कर्म किया। परेशान छात्रा ने कुलदीप को शिकायत की तो उसने भी दुष्कर्म किया।