नागौर। नागौर के महिला थाने में दर्ज एक मामले में राजीनामा कराने व आरोपियों के नाम हटाने की ऐवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते सिपाही विकास चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। ACB आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी सिपाही SHO का रीडर था।
ACB महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार, ACB की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में आरोपियों के नाम हटाने एवं राजीनामा करवाने की एवज में नागौर महिला थाने का सिपाही विकास चौधरी 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी नागौर इकाई के ASP रमेश चन्द मौर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर बड़ी खाटू हाल निवासी और महिला पुलिस थाना नागौर में पोस्टेड सिपाही विकास चौधरी को परिवादी से 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
महिला थाना SHO लाइन हाजिर और आरोपी सिपाही सस्पेंड
ट्रेप कार्रवाई के तुरंत बाद नागौर SP अभिजीत सिंह ने एक्शन लेते हुए आरोपी सिपाही विकास चौधरी को सस्पेंड कर दिया है और महिला थाना प्रभारी हरिराम जाखड़ को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपी सिपाही SHO का रीडर था।