मंगरोप (मुकेश खटीक) जिले के दांतल कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की 152 वीं जयन्ती मनाई गई।प्रधानाध्यापक ने प्रतिमाओं के सामने दीपक जलाएं पुष्प अर्पित कर जयन्ती समारोह का शुभारंभ किया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुतिया एवं कविता पाठ किया।इस दौरान लोकेन्द्रसिंह सरपंच,राजेश चौधरी डेयरी अध्यक्ष,शंकर जाट उपसरपंच,तीरथ मल धाकड़ विधुत विभाग,राजेश शर्मा प्रधानाध्यापक,महावीर पोखरणा,तेजसिंह,पूषा लाल जाट,जगदीश जाट वार्ड पंच,ईमरान, भगीरथ सालवी आदि मौजूद थे।समाज सेवी भंवरलाल सालवी ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व ईसी दिन उसके बड़े भाई रामलाल सालवी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसकी 12 वीं पुण्यतिथि पर कस्बे में और आसपास के सभी विद्यालयों में दो क्विंटल केले बांटे गए।