दौसा। पुलिस पर आएदिन अंगुली उठती रहती है। कभी रिश्वत तो कभी अवैध वसूली और कभी अन्य आरोप। लेकिन पुलिस फोर्स में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने की शपथ ले रखी है। ऐसा ही एक उदाहरण है दौसा पुलिस के एएसआई हरिराम मीणा। हरिराम ने से मर्डर के आरोपी को पकडऩे के लिए पैर में गोली लगने के बावजूद जान की बाजी लगा दी और आरोपी को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार कोटा से मर्डर का वांटेड आरोपी फरार चल रहा था जो बाइक पर भाग रहा था। उसका पीछा कोटा पुलिस कर रही थी। नांगल थाने के एसएचओ की सूचना पर डीओ ड्यूटी पर तैनात हरिराम मीणा ने लालसोट रोड टिटौली टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर हथियारबंद बदमाश को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी बाइक छोड़कर खेतों की ओर भागने लगा। इस पर एएसआई हरिराम मीणा ने पीछा कर आरोपी को दबोचने का प्रयास किया तो आरोपी ने एएसआई के पैर में दो गोली मार दी। एएसआई हरिराम मीणा डरे नहीं और आरोपी को गोली लगने के बाद भी आरोपी को दबोच लिया। इसी दौरान वहां पहुंचे जाब्ते ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किए। घायल एएसआई को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।